##CoronavirusUpdate #CoronavirusLockdown #arvindkejriwal
केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त हालात नियंत्रण में है लेकिन कुछ लोग अभी भी दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए शहर के बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन बंद की घोषणा किए जाने के बाद सभी अंतरराज्यीय बस सेवा निलंबित कर दी गई थी. दिल्ली हरियाणा और पंजाब में काम करने वाले प्रवासी मजदूर हजारों की संख्या में अपने राज्यों में जाने के लिए गुरुवार से आनंद विहार, गाजीपुर और गाजियाबाद के लाल कुआँ क्षेत्र में जमा हो रहे थे. केजरीवाल ने कहा कि इस समय अपने घर पर रहना ही देशभक्ति है और अफवाहों पर ध्यान ना दें . राशन की दिक्कत को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए आलान किया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी. इस लॉकडाउन में राशन की जमाखोरी की भी खबरें हैं. ऐसे जमाखोरों को चेतावनी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो राशन डीलर लोगों का राशन चुरा रहे हैं , हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
इस लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई का भी खासा नुकसान हो रहा है. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए दो विषयों की आनलाइन कक्षाएं शुरू करेगी. शिक्षक, कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के साथ फोन पर संपर्क में रहेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे. दिल्ली में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को ‘‘फेल नहीं करने की नीति’’ के तहत अगली कक्षा में भेजा जाएगा.
Subscribe @
Visit @
Follow @
Follow @
Follow @
0 Comments